बीजापुर। जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। जवानों ने यहां गंगालूर मुख्य मार्ग के किनारे किकलेर पहाड़ी पर नक्सलियों द्वारा लगाए 15 किग्रा के डायरेक्सनल पाइप बम बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है।
नक्सलियों ने सड़क किनारे सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए बम प्लांट किया था। जिसे DRG, बीडीएस टीम बीजापुर और केरिपु 85वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान थाना गंगालूर से 4 किमी पहले बम बरामद किया। वहीं मौके पर बीडीएस बीजापुर की टीम ने बम को निष्क्रिय किया।