रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष तत्काल ओबीसी वर्ग से माफी मांगे।
सीएम ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है उन्होंने कहा है कि
पंडित जे पी नड्डा द्वारा देश के घोषित चोरों को ‘OBC’ बताकर उनकी छवि बचाने की कोशिश देश के पिछड़े वर्ग के खिलाफ एक सुनियोजित षड्यंत्र है। OBC महासभा को धन्यवाद कि उन्होंने इस लड़ाई को क़ानूनी बनाने का निर्णय लिया है। जेपी नड्डा जी तत्काल माफी माँगें। यह OBC समाज का अपमान है।