संसद में कब तक होगी राहुल गांधी की वापसी, चिट्ठी पर साइन किए लेकिन नहीं लगाई मोहर, सबकी नजर स्पीकर ओम बिड़ला पर


सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी है। इस राहत के बाद राहुल की लोकसभा सदस्यता बहाल होने को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता तत्काल राहुल गांधी की सांसदी बहाल करने की मांग कर रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले में लोकसभा सचिवालय को पत्र भी लिखा था। वहीं, कांग्रेस इसे लेकर अपनी रणनीति भी बना रही है।


गौरतलब है कि दिल्ली के प्रथम श्रेणी अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले से संबंधित बिल सोमवार को राज्यसभा में पेश होगा। आप के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि विपक्षी दल सोमवार को एकजुट होकर इस विधेयक का विरोध करेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ‘INDIA’ गठबंधन के नेताओं का इस बिल पर रुख स्पष्ट है। हम इसके खिलाफ हैं।

अधीर रंजन चौधरी ने जताई थी नाराजगी
सदन में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि राहुल की संसद सदस्यता अब तक बहाल न किए जाने पर उन्होंने अपनी नाराजगी भी जताई थी चौधरी ने मीडिया से कहा था कि जिस गति से उन्हें अयोग्य घोषित किया गया था उन्हें उसी गति से फिर योग्य घोषित करना उतना ही महत्वपूर्ण है। मैंने पिछली रात स्पीकर साहब को फोन किया और कहा कि उन्हें कोर्ट के दस्तावेज सौंपना चाहता हूं ताकि राहुल गांधी की संसद में वापसी तय हो सके। इस पर स्पीकर ने मुझे महासचिव से बात करने और दस्तावेज उनके कार्यालय में जमा करने के लिए कहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *