भिलाई। इनर व्हील क्लब भिलाई स्टील सिटी द्वारा 29 जुलाई 2023 को सावन मिलन का आयोजन किया गया जिसमें इनर व्हील क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन के दौरान ही आर्थिक रूप से कमजोर नौ महिलाओं को रेनकोट एवं छाता भेंट स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान पास के बस्तियों एवं लेबर कॉलोनी की महिलाएं जो की रोजी-रोटी के काम से रोज बाहर जाती हैं उन्हें यह रेनकोट और छाते दिए गए। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब भिलाई स्टील सिटी की अध्यक्ष रीमा राजीव ने सावन मिलन में आए सभी साथियों का स्वागत किया और कई स्पर्धा भी आयोजित किये, जिसमें आए सभी सदस्यों ने भाग लिया। आयोजित स्पर्धा में सावन क्वीन, मिस हरी भरी, मिस जरा हटके एवं मिस क्यूटेस्ट एवं स्वीटेस्ट की उपाधि एवं पुरस्कार दी गई। श्रीमती किरण सोते ने सावन क्वीन का खिताब जीता, श्रीमती सपना श्रीवास्तव मिस हरी भरी, श्रीमती अनीता शर्मा को जरा हटके एवं श्रीमती रश्मि रितेश को क्यूटेस्ट और स्वीटेस्ट के खिताब से नवाजा गया। तत्पश्चात आने वाले महीने में किये जाने वाले सामाजिक सेवा कार्य पर चर्चा की और अन्त में क्लब सेक्रेटरी प्रोनोति गजभिए ने आए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया ।