स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बारबाडोस में शनिवार, 29 जुलाई को खेला जाएगा। इसी बीच खबर मिल यही है की दूसरे वनडे में भारत अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव कर सकता है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं पिच को देखते हुए भारत इस मैच में एक एक्सट्रा स्पिन गेंदबाज के साथ उतार सकती है।
बता दें इस सीरीज का पहला मुक़ाबला भी यहीं खेला गया था। उस मैच में भारत ने करेबियाई टीम को 5 विकेट से हरा सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी। बावजूद इसके भारतीय टीम दूसरे मुक़ाबले में कुछ बदलाव करेगा।