गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। इससे पहले यहां लगातार राजनीतिक माहौल बदल रहा है। अब पूर्व विधायक ओंकार शाह ने अपनी पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि छुरा के राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाले ओंकार शाह बिंद्रानवागढ़ से 2 बार कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक बड़ी पार्टी के नेता से उनका संपर्क है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द किसी दूसरी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।