School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल एक बार फिर से उनके लिए अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत छात्रों को लंबे अवकाश का लाभ मिलेगा।
श्रवण के पवित्र मास की शुरुआत के साथ ही कावड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अवकाश की घोषणा की गई है। मेरठ में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी शिक्षण संस्थानों के लिए 10 से 16 जुलाई तक अवकाश की घोषणा की है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने फैसला बारिश और कावड़ यात्रा के चलते लिया है। इस मामले में जानकारी देते हुए डीएम दीपक मीणा ने कहा कि कावड़ यात्रा के चलते 10 जुलाई से 16 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट बंद रहेंगे। इसके साथ ही स्कूल संचालकों और प्रधानाचार्य को इसकी जानकारी दे दी गई है।
बता दें कि मेरठ, हरिद्वार से आने वाले कांवरियों की आवाजाही कावड़ यात्रा के दौरान बढ़ जाती है। ऐसे में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक अवकाश की घोषणा की गई है। इससे पहले मुजफ्फरनगर जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में कावड़ यात्रा के दौरान अवकाश की घोषणा की गई थी। सभी शिक्षण संस्थानों में 8 जुलाई से 16 जुलाई तक के बीच अवकाश घोषित किया गया है। वहीं गाजियाबाद में भी 10 जुलाई से 16 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया।
इतना ही नहीं हापुड़, बुलंदशहर और बागपत में भी शिक्षण संस्थानों को 10 जुलाई से 16 जुलाई तक के लिए बंद रखा जाएगा। कावड़ यात्रा और बारिश के कारण जिला अधिकारी द्वारा इस तरह के आदेश जारी किए गए हैं। वही सभी जिलों में प्रशासन ने सख्ती के साथ आदेश जारी करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों को अवकाश की अवधि के दौरान बंद रखा जाएगा। यदि अवकाश के दिनों में छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।