बिहार। गया जिले के टिकारी प्रखंड के मउ ओपी क्षेत्र के संडा गांव में करंट की चपेट में आने से मां और बेटे की मौत हो गई। पोल के तार से झूलसे 15 साल के बेटे को बचाते हुए मां भी करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार संडा ग्राम निवासी अजय शर्मा के पुत्र (15) रिशु कुमार घर से मंदिर जा रहा था। रिशु रास्ते में पोल से झूलते तार से प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गया। रिशु को करंट की चपेट में आते देख उसकी मां सुनीता देवी उसे बचाने दौड़ पड़ी। जिससे सुनीता भी करंट की चपेट में आ गई। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।