रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मां बिंदेश्वरी बघेल के साथ की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए भावुक ट्वीट किया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्र्वरी बघेल की आज पुण्यतिथि है. अपनी मां को याद करते हुए सीएम भूपेश बघेल भावुक हो गए. उन्होंने ट्वीट कर अपनी दिवंगत मां बिंदेश्र्वरी बघेल को श्रद्धांजलि दी है. सीएम भूपेश बघेल की मां बिंदेश्र्वरी बघेल का चार साल पहले निधन हो गया था. आज यानी शुक्रवार को उनकी चौथी पुण्यतिथि है, जिसकी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके जानकारी दी.बता दें कि चार साल पहले जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां का निधन हुआ था तब उस समय वो मंत्रालय में थे और सरकारी कामकाज निपटा रहे थे. मंत्रालय से ही वो अपनी मां को देखने पहुंच गए थे. मुख्यमंत्री मां का हाल-चाल लेने के बाद अस्पताल से चले गए. लेकिन जैसे वो अस्पताल से नकले उन्हें फिर से लौटना पड़ा और मां ने अंतिम सांसें लीं थीं.