प्रधानमंत्री मोदी आज रायपुर में, दो घंटे में 7500 करोड़ की देंगे सौगात…देखें शेड्यूल


रायपुर। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। पीएम 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ को ढेर सारे सौगात की बिसात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सुबह 10.50 बजे साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर रैली से पहले छत्‍तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। रायपुर में देर रात से मौसम बिगड़ा हुआ है। लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर में बारिश के आसार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर में 7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंच रहे पीएम मोदी के साथ मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

  • रायपुर-खरियार रोड रेललाइन दोहरीकरण, लागत- 750 करोड़, लंबाई- 103 किमी
  • फोरलेन बिलासपुर- पतरापाली, एनएच-130, लागत- 1261 करोड़, लंबाई-53 किमी
  • रावघाट प्रोजेक्ट में केवटी-अंतागढ़ लाइन, लागत- 290 करोड़, लंबाई- 17 किमी
  • इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट, कोरबा, क्षमता-17 हजार एलपीजी सिलेंडर प्रतिदिन
  • फोरलेन रायपुर- कोड़ेबोड़ खंड, एनएच-30, लागत- 988 करोड़, लंबाई-33 किमी

पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

6-लेन सरगी बासनवाही (एनएच 130 सीडी) लागत- 1471 करोड़, लंबाई- 57 किमी

6-लेन झांकी- सरगी (एनएच 130 सीडी) लागत- 1368 करोड़, लंबाई- 43 किमी

विशाखापट्‌टनम कॉरिडोर, बासनवाही-मारंगपुरी (एनएच 130 सीडी) लागत- 1307 करोड़, लंबाई- 25 किमी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *