सारंगढ़-बिलाईगढ़ । जब जनता का रक्षक ही भक्षक बन जाये तो इसे आप क्या कहेंगे। जीं हां कुछ ऐसा ही मामला बिलाईगढ़ में सामने आया हैं। यहां वर्दी का धौंस दिखाकर एक एएसआई ने महिला के साथ बलात्कार किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। पुलिस ने आरोपी एएसआई को अरेस्ट कर जेल भेज दिया हैं। रेप के मामले में आरोपी बने एएसआई की बलौदाबाजार जिला में पोस्टिंग थी।जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बिलाईगढ़ के भटगांव थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि बलौदाबाजार जिला के पुलिस लाईन में पदस्थ एएसआई प्रभात साहू के खिलाफ महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पीड़ित महिला ने भटगांव थाना में एएसआई के पर रेप करने का गंभीर आरोप लगाया गया था। मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया। बिलाईगढ़ एसपी ने आशुतोष सिंह ने बताया कि एएसआई के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत आई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी एएसआई को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं।