कांकेर। जिले के नरहरपुर परिक्षेत्र अंतर्गत थानाबोडी में करंट के चपेट में आने से मादा भालू और बच्चे की मौत हो गई। बताया गया कि बोर कनेक्शन लिये लगाए बिजली के तार की चपेट में आने से मादा भालू और उसके शावक की मौत हो गई है। सुबह जब इसकी खबर किसान को हु़ई तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।
थानाबोडी गांव में प्रेम सिन्हा के खेत में मादा भालू और उसके बच्चे का शव बरामद हुआ है। मादा भालू की उम्र लगभग 5 साल और बच्चा 4 महीना का है। खेत मालिक के खेत से करन सिंह बोर के लिए बिजली कनेक्शन ले गया था जिसकी चपेट में दोनों भालू आ गए। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालुओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।