बलौदाबाजार। जिले में एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि प्रेम- प्रसंग एवं शादी की वजह हत्या का मुख्य कारण बना। जानकारी अनुसार, 29 जून को सुबह ग्राम कौड़िया मुक्तिधाम के पास डबरी में एक 20 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश मिली थी। ग्राम पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़िया का मामला।
मृतिका की शिनाख्ती कुमारी आसमा मनहरे पिता धरमलाल मनहरे निवासी ग्राम तुरमा हुई। आधार कार्ड में दिये गये पते के आधार पर ग्राम तुरमा जाकर मृतिका के परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों द्वारा लाश के पहने कपड़े, आधार कार्ड, आदि के माध्यम से परिवार में छोटी बहन कुमारी आसमा मनहरे ग्राम तुरमा होना पहचान किया गया। पुलिस को जांच के दौरान मृतिका के भाई चंद्रकांत मनहरे ने बताया कि उसकी बहन मृतिका आसमा मनहरे का प्रेम संबंध चार-पांच वर्ष से ग्राम मिरगी के दिनेश सेन के साथ चल रहा था। मृतिका के परिजनों द्वारा दिनेश सेन के ऊपर ही संदेह किया गया।
संदेह के आधार पर दिनेश सेन 24 वर्ष निवासी मिरगी से कड़ाई से पूछताछ किया जो अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि मृतिका से चार-पांच वर्ष से प्रेम संबंध था। आरोपी को मृतिका का अन्य लड़कों के साथ भी संबंध होने का संदेह था, सांथ ही मृतिका अन्य जाति की होने से शादी के लिए आरोपी तैयार नहीं था, किन्तु मृतिका केवल दिनेश सेन से ही शादी करने की जिद में अड़ी थी। 29 जून की रात्रि करीब 10-11 बजे मृतिका, दिनेश सेन को फोन कर बुलायी तथा उसे घर से कहीं बाहर ले जाने की बात कही। तब मृतिका आसमा, आरोपी को रायपुर चलने की बात कही। जिस पर दिनेश सेन पलारी तक मोटर सायकिल में बैठाकर लाया और मृतिका को समझाने की कोशिश किया, किन्तु मृतिका समझने के लिए तैयार नहीं हुई।
इसके बाद आरोपी मृतिका को घटना स्थल ग्राम कौड़िया मुक्तिधाम मंच के पास ले गया, जहां मृतिका का अन्य लड़को के साथ संबंध होने के संदेह एवं शादी करने की बात को लेकर विवाद होने से गुस्से में आकर आरोपी दिनेश सेन द्वारा मोटर सायकिल के लेग गार्ड में बंधे लोहे के रॉड को निकालकर मृतिका के सिर में ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे मृतिका वहीं पर गिर गई। आरोपी घटना कारित करने के बाद जेल जाने के डर से मृतिका को हाथ से घसीटते हुए मुक्तिधाम के सामने डबरी में ले जाकर पानी में फेंक दिया और घटना स्थल से वापस घर भागते समय घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड को घोटिया के पास रोड किनारे तालाब मे फेंक दिया। साथ ही घर पहुंचकर घटना के समय पहने हुए कपड़े को निकालकर अपने पलंग के नीचे छिपाकर रख दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।