भाजपा की दुर्ग संभाग स्तरीय बैठक आज


दुर्ग। विश्व के लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ की पावन धरा रायपुर में आगमन पर आयोजित विशाल जनसभा की तैयारी हेतु दुर्ग में संभाग स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक जिला भाजपा कार्यालय में 4 जुलाई दिन मंगलवार दोपहर 3:00 बजे से आहूत की गई है। इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।


संभाग बैठक के बारे में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन रायपुर में हो रहा है, जिसकी तैयारी के लिए आयोजित संभागीय बैठक में दुर्ग संभाग में आने वाले दुर्ग, भिलाई, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, मानपुर-मोहला, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव जिले में निवासरत सांसद, विधायक, लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश भाजपा पदाधिकारी, जिला भाजपा प्रभारी, सह प्रभारी, जिला भाजपा अध्यक्ष, विशेष जनसंपर्क अभियान हेतु बनाए गए विधानसभा संयोजक, विधानसभाओं के प्रभारी, जिला समन्वय समिति के सभी सदस्यगण को बैठक में आमंत्रित किया गया है, संभाग के इन सभी महत्वपूर्ण नेताओं से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की सफलता के लिए विचार विमर्श करेंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बैठक में अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *