रायपुर. बीजेपी विधायकों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 5 अप्रैल को होने वाली मुलाकात स्थगित हो गई है. जिसकी जानकारी
पीएमओ ने नेता प्रतिपक्ष चंदेल को फोन करके दी है. पीएम मोदी के व्यस्त शेड्यूल होने के कारण मुलाकात स्थगित की जाने की खबर है. साथ ही पीएमओ ने यह भी कहा है कि, मुलाकात की अगली तारीख फोन कर बताई जाएगी.
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने 5 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में 14 भाजपा विधायक दिल्ली जाने वाले थे. सवा 4 साल में सभी विधायकों को पहली बार पीएम मोदी से मिलने का समय मिला था. जिसे अब स्थगित कर दिया गया है.