रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद टीएस सिंहदेव आज दिल्ली से रायपुर लौट आएं। रायपुर एयरपोर्ट पर टीएस सिंहदेव का उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। टीएस सिंहदेव ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, हाईकमान ने जो जिम्मेदारी दी है, विधानसभा चुनाव में इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। भारी मतों से जीत दर्ज कर प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि घोषणापत्र के कई वादों को हमने पूरा कर दिया है। बाकी वायदों को भी हमारी सरकार जल्द पूरा करेगी। हमारी प्राथमिकता राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करने की होगी। मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसे पूरा करूंगा। हम मौजूदा सीएम भूपेश बघेल के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। हम सब मिलकर काम करेंगे। अभी तक मुझे कोई विशेष जिम्मेदारी नहीं दी गई है।
सिंहदेव ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया। चुनाव से पहले केवल पांच महीने के लिए डिप्टी सीएम बनाए जाने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा, एक दिन की जिम्मेदारी भी बड़ी होती है। हम सब मिलकर काम करेंगे।