रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर शाम दिल्ली दौरे के लिए रवाना होंगे। कांग्रेस संगठन के आला नेताओं से चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की इंटरनल बैठक होने वाली है। आगामी पांच राज्यों के चुनाव समेत 2024 के चुनाव पर चर्चा होगी।
वहीं कांग्रेस की दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि दिल्ली में शीर्ष नेताओं के साथ बैठक होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत सभी नेता शामिल होंगे। बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी।
बता दें कि दिल्ली में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कल बड़ी बैठक होगी। दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे बैठक लेंगे। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित मंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। सत्ता और संगठन पर बातचीत भी होगी।