भिलाई । बंग समाज द्वारा आज मां बिपत्तारिणी पूजा किया गया सभी कालीबाड़ी में सब तरह का विपत्ति से रक्षा के लिए बिपत्तारिणी पूजा किया जाता है यह पूजा रथ यात्रा के बाद मंगलवार या शनिवार को किया जाता है इसी के तहत आज मंगलवार को बिपत्तारिणी पूजा पदुम नगर कालीबाड़ी समिति में भी किया गया इसी तरह चरोदा कालीबाड़ी में भी मां बिपत्तारिणी पूजा किया गया सेक्टर 6 कालीबाड़ी में भी मा बिपत्तारिणी पूजा किया गया हुडको कालीबाड़ी में भी मां की पूजा आराधना की गई बंग समाज द्वारा यह पूजा किया जाता है इसमें सभी जाति के लोग पूजा में हिस्सा ले सकते हैं आप आज भी पद से रक्षा के लिए मां की आराधना किया जाता है