भुवनेश्वर। ओडिशा से दुर्घटना की खबर सामने आई है। जहाँ गंजम जिले के दिगपहांडी पुलिस सीमा के तहत खेमुंडी कॉलेज के पास देर रात एक बस दुर्घटना में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 8 घायल हो गए।
रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही विवाह पार्टी की बस दिगपहांडी के खेमुंडी कॉलेज के पास एक सरकारी बस के साथ टकरा गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए बरहामपुर एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।