रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेशभर में मानसून सक्रिय हो गया। रायपुर में शनिवार देर रात से ही झमाझम बारिश हो रही है। इससे मौसम सुहाना हो गया है। वहीं, बस्तर से लेकर बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भी ज्यादातर जगहों पर बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन घंटों में बलोद ,बलौदाबाज़ार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गोरियाबंद , जंजगीर, कबीरधाम, महासमुंद, मुगेली, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने की अति संभावना है। मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि, पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है। वर्तमान में जो वर्षा हो रही है, तीन दिनों तक ऐसी वर्षा होने संभावना है। उसके बाद अगले तीन दिन मौसम थोड़ा डाउन होगा, लेकिन हल्की और मध्यम वर्षा होती रहेगी। उसके बाद मौसम सक्रिय हो जायगा, फिर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वर्तमान स्थिति में साथ सेंट्रल और साउथ छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की अलर्ट जारी कर चुका है, वो स्थिति अभी बनी हुई है।