मध्यप्रदेश। बुरहानपुर जिले में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. कैफे की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. जहां पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर कैफे में युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़े हैं. लालबाग पुलिस ने संचालक को भी गिरफ्तार किया है.
लालबाग पुलिस को 22 जून की रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डेंटल कॉलेज के सामने हाईफाई चौपाटी कैफे संचालक अनैतिक देह व्यापार करवा रहा है. जिस पर पुलिस टीम ने कैफे में दबिश दी, तो कैफे के अंदर एक युवती और एक युवक आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. कैफे की तलाशी के दौरान संचालक मिहिर उपरे के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई.
पुलिस ने कैफे की आड़ में अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त होने पर युवक-युवती और कैफे संचालक मिहिर के खिलाफ अपराध क्रमांक 261/23 धारा 3,4,5,8 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस कैफे संचालक मिहिर उपरे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.