रायपुर। तिल्दा थाना क्षेत्र में एक बेटी ने अपने ही पिता को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक अपने घर में सो रहा था, तभी बेटी ने उन पर लाठी से ताबड़तोड़ वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला बिलाडी गांव का है।मृतक हुबलाल ग्राम बिलाडी में अपने परिवार के साथ रहता था। मृतक की 9 बेटियां और एक बेटा है। इस हत्याकांड को तीसरे नंबर की बेटी कल्पना ने अंजाम दिया है। आरोपी बेटी कल्पना भारती (26 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मौके से हत्या के लिए उपयोग में लाए गए डंडे को भी पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कोरोना के दौरान कल्पना की मां की मौत हो गई। इसके बाद से ही पिता बेटियों को बुरी नजर से देख रहा था। फिलहाल पुलिस की जांच कर रही है।