कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई
रूह खिलने लगी साँसों में जोश जाग उठी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 22 जून को प्रदेश के दुर्ग जिले मे आगमन होने जा रहा है। जिसको लेकर दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम में भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में उनका संभाग स्तरीय सम्मेलन होना है। इसमें दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान वो भाजपा कार्यकर्ताओं से भी भेंट करेंगे, और बीजेपी कार्यकर्त्ता मे ऊर्जा संचार करेंगे उनकी यह मुलाकात दुर्ग संभाग को ऊर्जा वान बना देगी जो दुर्ग के विकास मे होगी मददगार ‘लहरेगी चारों तरफ हरियाली, होगा गाँव का नाम,
अबकी बार होगा सबका सम्मान।
शाह जी इतने ऊर्जावान व्यक्तित्व है कि अपनी ऊर्जा खुद को आगे बढ़ने को छोड कर देश , प्रदेश और कार्यकर्ता मे लगा रहे है | ऐसे महान ऊर्जावान व्यक्तित्व का दुर्ग जिले मे आगमन किसी संयोग से कम नहीं, इससे दुर्ग में एक ऊर्जा संचार होगा कार्यकर्ताओं के साथ साथ दुर्ग कि जनता और पुरे सम्भाग मे छाये निराशा, और कुशासन का अंत होगा, एक नये विचारधारा के साथ ऊर्जा का प्रवाह होने वाला है