20जून से होगा भाजपा का अपना कार्यलय…हिंदू रीति रिवाज एवं वास्तु पूजन से साथ होगा कार्यालय प्रवेश का कार्यक्रम



भिलाई- भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के नवीन कार्यालय प्रदर्शनी परिषद दक्षिण गंगोत्री में बनकर तैयार हो गया जिसका वास्तु पूजन हिंदू रिती रिवाज से प्रसिद्ध कथावाचक कान्हा जी एवम देवा महाराज एवम अन्य पंडितो द्वारा कराया जायेगा।इसमें मुख्य जजमान के रूप में जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया अपने धर्म पत्नी के साथ बैठेंगे। मीडिया सहप्रभारी ठाकुर रणजीत सिह ने विस्तृत जानकारी देते हुवे बताया कि इससे कई बड़े भाजपा नेताओ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय, नारायण चंदेल, सांसद विजय बघेल, सरोज पांडे, प्रेम प्रकाश पांडे, भूपेंद्र सवन्नी, नंदन जैन, संदीप शर्मा , चेम्मन देशमुख,राकेश पांडेय सहित कई नेताओं का आगमन भी हो रहा है।
इस पूजन के तैयारी के लिए टीम का भी गठन किया गया है जिसमें महामंत्री योगेंद्र सिंह प्रेम लाल साहू जयप्रकाश यादव, संदीप अग्रवाल, अर्जुन सचदेवा, विजेंद्र सिंह, विजय जैसवाल स्वीटी कौशिक, अमित मिश्रा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *