रायपुर। वित्त विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद वेतन भत्ते पेंशन मद के लिए तैयार किया गया सॉफ्टवेयर 31 मार्च की देर रात बंद हो गया। अब फिर से नया सॉफ्टवेयर तैयार होगा, तभी वेतन भत्ते पेंशन आदि का भुगतान होगा। तकनीकी दिक्कत के चलते इस माह 5 अप्रैल से पहले वेतन का आबंटन मुश्किल बताया जा रहा है।
हर वर्ष अप्रैल माह में दो कारणों से वेतन भत्तों का भुगतान विलंब से होता है। इस बीच विधानसभा ने नए बजट को लेकर मंजूर विनियोग विधेयक राज्यपाल को भेज दिया गया है। जो उनकी मंजूरी के बाद सोमवार को वित्त विभाग लौटेगा। उसके बाद ही सभी विभागों को बजट आवंटन जारी किया जाएगा।