रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोयला घोटाला और ED की कार्रवाई पर कहा कि बैंगलोर में जो पूर्व प्रकरण दर्ज की गई थी, वो तत्कालीन भाजपा सरकार के दबाव में की गई थी। इस मामले में बैंगलुरू पुलिस की जांच के बाद जो मामला दर्ज किया था उससे सब साफ हो गया है। धारा 120 बी और 384 को बैंगलुरू पुलिस ने अवैधानिक पाया है और अब यह धारा हटा दिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे स्प्ष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ में ईडी द्वारा की गई पूरी कार्रवाई एक षडयंत्र का हिस्सा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी ने छत्तीसगढ़ में राज्य की सरकार को बदनाम करने के लिए यहां के लोगों और अधिकारियों के यहां छापे मारे और उन्हें गलत तरीके से प्रताड़ित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनो धाराओं को हटा दिए जाने के बाद पूरा प्रकरण ही शुन्य हो गया है।