भिलाई :- एस.आर.हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग द्वारा 16 जून को अस्पताल परिसर में 54 मरीजों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया ।
अस्पताल द्वारा विगत 19 मई को विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था । उक्त शिविर में 54 मरीजों में दृष्टि दोष पाया को गया था । उन्हीं मरीजों को आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र यादव एवं अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस पी केसरवानी द्वारा निः शुल्क चश्मा वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव विशेष अतिथि अखिलेस सिंह द्वारा भगवान श्री धन्वंतरी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वल कर पूजा अर्चना की गई ।
मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य रहने की मंगल कामना करते हुए अस्पताल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।
कार्यक्रम में डॉ आर के दिवाकर
डॉ अश्वनी शुक्ला डॉ हिमांशु चन्द्राकार डॉ शिव पटेल हरी साहू प्रेम चंद्राकर जगजीत नारायण पांडेय नमः शिवाय कपिल उप्पल जाकीर राजेश त्रिपाठी अजय अग्रवाल अर्चना वर्मा ज्योति साहू रामचंद्र देशमुख प्रियेश मिश्रा प्रवीण गुप्ता गेंदलाल वर्मा सीमा शर्मा निशा साहू यमुना पटेल रीतू पाटील स्वाती निषाद रत्ना तिवारी भारती सिंह करुणा निषाद रेखा पारकर डिकेश चंदेल रुपा चेलक अफसार निशा लोकेश्वरी निषाद धर्मेन्द्र देवांगन संजय मानिकपुरी अन्य स्टाफ उपस्थित थे ।