जशपुर। जिले के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि युवक कई दिनों से तनाव में था। सुचना पर पहुंची पुलिस शव को पीएम को भेजकर मामले की जांच कर रही है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बहनाटांगर की है।परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नवीन पुराने प्रकरण को लेकर जेल जा चुका था, वहीं जेल से छूटने के बाद तनाव में रहता था। तनावपूर्ण स्थिति में रहने की वजह से शराब का सेवन करने लगा था। बीती रात घर से दूर तालाब के पास आम के पेड़ में चुन्नी का फंदा लगाकर फांसी पर झूल गया।
सुबह जब ग्रामीणों ने युवक की फंदे पर लटकती लाश देखी तो तत्काल इसकी जानकारी पत्थलगांव पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एवं शव का पंचनामा कर परिजनों को सौप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।