रायपुर :छत्तीसगढ़ में रसकुंज द प्रिमियम ड्रिंक की स्टोर अब रायपुर तेलीबांधा में भी आ गई है राज्य सभा सांसद रंजीता रंजन एवम क्षेत्र विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने शाम फीता काटकर स्टोर का शुभारंभ किया।
रस कुंज नागपुर में 50 वर्षो से सेवा दे रही है जिसकी शाखा अब रायपुर में खुलने जा रही है। राज्य सभा सांसद एवम जुनेजा ने प्रतिष्ठान संचालक एवम कर्मचारियों को शुभकामनाए भेट की। इस स्टोर से आप 12 महीनो मौशमी फलो के जूस का लुफ्त ले सकते है।
इस अवसर पर बलजीत सिंह गड़खेल,प्रीती गड़खेल,रितिका गड़खेल , रमित सिंह गड़खेल, रॉकी शर्मा,निकिता शर्मा उपस्थित थे।