Weather Update Today : मौसम के मोर्चे पर देशवासियों के लिए अच्छी खबर है। अच्छे मॉनसून के लिए देश लागातार माकूल हालात बने हुए हैं और मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस बीच अरब सागर में उठा चक्रवात बिपरजॉय लगातर मजबूत होते जा रहा है और गुजरात-महाराष्ट्र के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। एमआईडी के अनुसार बिपरजॉय प्रचंड रूप ले लिया है।
एमआईडी मुताबिक चक्रवात बिपरजॉय 15 जून की दोपहर तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और पाकिस्तान के कराची से चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने के आसार हैं। इस दौरान 125 से 135 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार हवा यानी तूफान चल सकता है।
इस बीच आज भी उत्तर भारत के कई राज्यों में सोमवार की तरह आज भी सूरज की तपिश और गर्मी का कहर जारी रहने के आसार है। बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत के कई इलाकों में भीषण गर्मी के बीच हीटवेव की स्थिति आज भी बने रहने की संभावना हैं। इसके बाद जून के तीसरे सप्ताह में राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बरिश हो सकती है।