बालोद. ग्राम नर्रा के जंगल में एक मादा भालू का शव मिला है. बालोद वन अमले की माने तो जंगल में भालू के लगभग 2 वर्षीय मादा बच्चे की आपसी द्वन्द के चलते मौत हुई है.वन विभाग की टीम ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया. वन अमले के साथ डॉक्टर, राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।