छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. बिलासपुर अम्बिकापुर नेशनल हाईवे में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।DBL की हाइवा ने बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया, जिससे एक ही गांव के चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बिलासपुर अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 आज फिर सड़के खून से लाल हो गई. चैतमा चौकी थाना क्षेत्र में रात्रि लगभग 10 बजे नेशनल हाइवे निर्माण में लगी दिलीप बिल्डकॉन के हाइवा ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया।
दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारियों को इस घटना की सूचना दे दी गई
हादसे की सूचना चैतमा चौकी को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारियों को इस घटना की सूचना दे दी गई है.