रायपुर रायपुर स्थित मोतीबाग औलिया चौक के पास कर्मशियल कॉम्प्लेक्स में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सुबह 9 बजे आग लग गई।
बैंक का फर्नीचर 11 एसी के अलावा 3 एटीएम मशीनें खाक हो गईं। एटीएम मशीन में 38 लाख थे। एटीएम का चेस्ट अभी खोला नहीं गया है लेकिन मशीनों की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि पूरे पैसे जल गए होंगे।
बैंक के बाजू ही इलेक्ट्रानिक व्हीकल की दुकान में रखी 10 बाइक और सामान जलकर खाक हो गया। वहां भी 30 लाख से ज्यादा का नुकसान आंका गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आगजनी वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रही है।
आग की लपटें पहले एटीएम से निकलीं उसके बाद बाजू बैंक तक फैली हैं। इस दौरान पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंच गई थी। इस वजह से आग बैंक में पूरी तरह से नहीं फैली। बैंक के रिसेप्शन वाला हिस्सा और वहां का फर्नीचर, कंप्यूटर और उस हॉल में लगे एसी जल गए हैं। एटीएम सेंटर के दूसरे बाजू में ईवी दुकान थी।
अवंती विहार के फ्लैट में लगी आग
शुक्रवार को ही रायपुर के बड़े रिहायशी इलाके में हादसा हो गया। एक फ्लैट में आग लग जाने की वजह से वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मची रही। हालांकि आग एक फ्लैट के एक हिस्से में लगी थी। परिवार वाले घबराकर बाहर आ गए। इससे उस फ्लोर के दूसरे फ्लैट वाले भी घबरा गए। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया।