विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू: केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम आज आएगी छत्तीसगढ़…इन विषयों पर होगी चर्चा


छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केंद्रीय निर्वाचन आयोग की 6 सदस्यीय टीम आज दो दिन के लिए रायपुर आ रही है।हाल ही में केंद्रीय निर्वाचन आयोग के सीनियर प्रिंसिपल सेक्रेटरी नरेंद्र बुटोलिया ने राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन व मुख्य निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहब कंगाले को पत्र भेजकर तीन सालों से अधिक समय से एक स्थान पर जमें अफसरों – कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं।


चुनाव में कितना केंद्रीय फोर्स लगाना पड़ेगा, इस पर मंथन

इस बैठक में एक-एक जिले के कलेक्टर-एसपी से उनकी तैयारियों के बारे में पूछा जाएगा।अलावा उन्हें और कितने ईवीएम-वीवीपैट की जरूरत है, यह भी जानकारी ली जाएगी। चुनाव में कितना केंद्रीय फोर्स लगाना पड़ेगा, इस पर मंथन होगा। चुनाव को लेकर आयोग की प्रदेश में यह पहली बैठक व पहला दौरा है।

इन विषयों पर होगी चर्चा

सुरक्षा, संवेदनशील बूथ, सुरक्षा बलों की उपलब्धता।

मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण।

बीएलओ से घर-घर सूची का सत्यापन

कंट्रोल टेबल अपडेट करना।

मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण या पुनर्व्यवस्था।

मतदाता सूची या ईपिक की विसंगतियों को दूर करना।

वोटरलिस्ट में खराब फोटो के स्थान पर अच्छी फोटो लगाना।

अनुभाग मतदान केंद्रों का पुनर्गठन एवं सीमा की पुनर्संरचना।

एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को।

दावे आपत्ति का निराकरण।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *