Central GST Officers Transferred: केंद्र सरकार के वित्त विभाग के अवर सचिव ने सेंट्रल GST के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया है. जारी आदेश के मुताबिक DC ( Deputy Commissioner) और AC (Additional Commissione) का तबादला किया गया है. जारी आदेश के मुताबिक MP औऱ CG के अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें सहायक आयुक्त और उपायुक्तों का नाम शामिल है.
1536 अधिकारियों के तबादले
बता दें कि इसके पहले भी मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, डिपार्टमेंट ऑफ रिवेंयू सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टेक्सेस एंड कस्टम्स ने देशभर के 1536 अधिकारियों के तबादले किए थे. अधिकारियों की सूची में Principal Commissioner, Commissioner, Deputy Commissioner, Additional Commissioner, Joint Commissioner समेत अन्य पदों के अधिकारी शामिल थे. जानकारी के मुताबिक 931 अधिकारी ऐसे भी थे, जिनका प्रमोशन हुआ था.
देखिए आदेश की कॉपी-