कांकेर। जिले के छोटेबेटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे पांच वाहनों में आगजनी किया है। बता दें कि छोटेबेठिया क्षेत्र में राजमुंडा से कोपेंनगुंडा तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र छोटेबेटिया थाना अंतर्गत सितरम इलाके में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी वाहनों में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। सभी वाहन गुप्ता कंस्ट्रक्शन की है।
सूत्रों से जानकारी अनुसार नक्सलियों ने 5 गाड़ियों क़ो आग के हवाले की खबर आ रही हैँ जिसमे से 2 ट्रक 1 पोकलेन 1 रोड रोलर 1 पानी टैंकर क़ो किया आग के हवाले प्रधानमंत्री सकड़ योजना के तहत राजमुंडा से कोपेंनगुंडा का कार्य चल रहा था।