बिलासपुर। न्यायधानी में भीषण सड़क हादसा हो गया है, जहाँमरही माता मंदिर की दर्शन कर वापस लौट रहे दर्शनार्थियों की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 15 लोगों की हालत गंभीर है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने घायलों का हॉस्पिटल भिजवा दिया है। यह घटना कोटा थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम शारदा के रहने वाले 35 लोग मरही माता मंदिर दर्शन करने के लिए पिकअप वाहन से गए हुए थे. वहां से दर्शन कर लौटते समय ग्राम सलका नवागांव के पास मोड़ में पिकअप अनियंत्रित होकर जा पलटी. स्थानीय ग्रामीणों इसकी सूचना ने कोटा पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया.
इस हादसे में 7 साल की कामना यादव निवासी गंगापुर थाना पंडरिया और 35 वर्षीय दुवसिया यादव निवासी ग्राम शारदा थाना लोरमी की मौत हो गई है.