“मन की बात जरा हटके” : डॉक्टर संतोष राय (कॉमर्स गुरु)


भिलाई। बड़ी ही सामान्य सी समस्या मेरा पढ़ने में मन ही नहीं लगता छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आता है चिड़चिड़ा हट होती है अत्यधिक मोबाइल का उपयोग करना यह आज लगभग सभी पढ़ने वालों की समस्या है इसके माता-पिता भी परेशान होते हैं इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मन की बात जरा हटके सेमिनार का आयोजन डॉक्टर संतोष राय इंद्रजीत द्वारा दिनांक 4 जून होटल अमित पार्क में सुबह 9:30 से किया गया है कुछ छात्र-छात्राएं ऐसे जरूर है जो अपने कैरियर के प्रति सजग है परंतु ज्यादातर ऐसे हैं ।


1. बड़े-बड़े सपना देखना 2. कोई भी काम को टालना
3. बड़ी-बड़ी बातें करना

उनकी जीवनशैली है कहीं आप भी उनमें से एक है तो यह सेमिनार आपकी जीवनशैली को बदलने में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा क्या ऐसा ख्याल आपके मन में तो नहीं आते.

1. उनसे जैसे बहुत देखे हैं
2. मैं तो हूं ही ऐसा
3. मैं मेरा क्या बिगाड़ लेगा अगर जैसे ख्याल आते हैं तो यह सेमिनार आपके जीवन में नया अध्याय जोड़ देगा डॉक्टर संतोष राय आगे चर्चा करते हुए कहते हैं कि आप एक स्वघोषित सफल व्यक्ति है आप अपनी प्रतिभा को पहचानिए अपने आप को पहचानिए सफलता आपके कदम चूमेगी अब करूं तो करूं क्या जीवन में मोबाइल का सही प्रयोग ऐसा ही जटिल सवालों का जवाब आपको इस सेमिनार के माध्यम से प्राप्त होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *