रायपुर। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला की संविदा नियुक्ति को एक साल के लिए बढ़ा दी है। डॉ. शुक्ला यथावत अपने पद पर पदस्थ रहेंगे। प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला स्कूल शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास और व्यापम चेयरमैन का भी दायित्व संभाल रहे हैं।
बता दें कि भाप्रसे के 1986 बैच के आईएएस डॉ. शुक्ला को रिटायर होने के बाद राज्य सरकार ने वर्ष 2020 में 3 साल की संविदा दी गई थी। उनकी संविदा अवधि 31 मई 2023 को खत्म हो गई थी। जिसके बाद अब सरकार ने उनकी संविदा अवधि को फिर से एक साल के लिए बढ़ा दिया है।