CG News: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर BJP का जनसंपर्क अभियान…पूरे देश में कई रैलियों के साथ होंगी 500 सभाएं…


रायपुर. मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर BJP जनसंपर्क अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. जिसकी जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रेस वार्ता कर दी है. बीजेपी के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि, जनसंपर्क अभियान को BJP महोत्सव के रूप में मनाएगी.


  • 31 मई से 30 जून तक 51 बड़ी रैलियां होंगी.
  • 30 जून को पीएम मोदी डिजिटल रैली के माध्यम से 10 लाख बूथों में समाज के लोग, पार्टी के लोगो से सीधा सवांद करेंगे.
  • 500 से अधिक सभाएं होंगी.
  • 600 से अधिक प्रेस वार्ता होंगी.
  • 500 लोकसभा, 4000 विधानसभा में विशिष्ट परिवारों से मिलेंगे.
  • हर लोकसभा से 1000 विशिष्ट परिवारों से सीधा संपर्क किया जाएगा.
  • 543 लोकसभा में 143 क्लस्टर में BJP के नेता 8 दिन गुजारेंगे.
  • 2 टोलियां बनेंगी, 288 बड़े नेता इस टोली में रहेंगे.
  • 1000 विधानसभा में मुख्य परिवार से मिलेंगे और उपलब्धियां बतयाएंगे.
  • हर लोकसभा में आम सभ, मीडिया सवांद, प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ कार्यक्रम होंगे, इसके अंर्तगत केंद्रीय नेताओं को BJP के कामों को दिखाने ले जाया जाएगा.
  • प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों के साथ भोजन का आयोजन होगा.
  • सभी 7 मोर्चो का सम्मेलन होगा.
  • विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन, विश्व योग दिवस का आयोजन होगा.
  • घर घर संपर्क अभियान, 20 जून से 30 जून प्रत्येक मतदान केंद्र में चलाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *