रायपुर। छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। विष्णुदेव सरकार ने जून में 3 महीने का राशन एक साथ देने का फैसला किया है। इसमें जून, जुलाई और अगस्त महीने का चावल शामिल है। खाद्य विभाग ने इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं।









मौसम विभाग द्वारा आगामी मानसून की चेतावनी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि बारिश के दौरान राशन वितरण में किसी तरह की परेशानी न हो। खाद्य विभाग ने कहा है कि 31 मई तक चावल का पूरा भंडारण कर लिया जाएगा, ताकि समय पर वितरण सुनिश्चित किया जा सके।
खाद्य विभाग ने राज्य के सभी राशन दुकानों को निर्देश दिए हैं कि वे समय पर चावल का वितरण सुनिश्चित करें और किसी भी तरह की कमी न हो।