Whatsapp ने नया स्टेटस शेयरिंग फीचर पेश किया है जो Instagram के स्टोरीज फीचर जैसा है। यूजर्स अब टूलटिप के माध्यम से स्टेटस शेयर करने की अनुमति दे सकते हैं। प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए, स्टेटस शेयरिंग के दौरान नंबर और नाम साझा नहीं होंगे।









हर स्मार्टफोन में यूजर्स Whatsapp का प्रयोग करते है, भारत में भी Whatsapp के कई यूजर्स है। Whatsapp अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कई अपडेट और नए फीचर शामिल करता है। whatsapp ने अब यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है। बता दें कि यह नया फीचर स्टेट्स को अपडेट करने और रिशेयर से जुड़ा हुआ है। जिससे यूजर्स अब अपने हिसाब से तय कर सकते है कि स्टेटस को शेयर किया जा सकता है या नहीं किया जा सकता है।
कैसे काम करेगा नया फीचर
Whatsapp का नया फीचर अब लगभग Instagram से मेल खाता हुआ लग रहा है। जैसे Instagram में स्टोरीज को शेयर किया जा सकता है वैसे ही अब Whatsapp के नए फीचर से यूजर्स टूलटिप की सहायता से अपने स्टेटस को किसी और यूजर्स को शेयर करने की अनुमति दे सकते है। बता दें कि यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए Whatsapp में Toggle को enable करने का विकल्प मिलेगा। अगर यूजर्स इसे enable करता है तो तभी अन्य यूजर्स स्टेटस को शेयर कर सकते है।
प्राइवेसी का रखा जाएगा ध्यान
इस नए फीचर के साथ अन्य यूजर्स भी अब अपना स्टेटस को शेयर कर सकते है लेकिन प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए अन्य यूजर्स द्वारा शेयर किया गया स्टेटस में नं. और नाम शेयर नहीं होगा, सिर्फ स्टेटस ही शेयर और फॉरवर्ड होगा बाकी जरूरी जानकारी नहीं जिससे यूजर्स की प्राइवेसी सेफ रहेगी।