रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नया संसद भवन लोकार्पित किये जाने तथा भारतीय संस्कृति के सत्ता प्रतीक राजदंड की संसद में स्थापना के ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता राष्ट्र के नवनिर्माण में भागीदार है। नए संसद भवन के निर्माण का अवसर जनता ने पीएम मोदी को दिया और हमें इस गौरवशाली अवसर का साक्षी बनाया।
अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की राष्ट्रवादी जनता भारत को मजबूती के शिखर पर पहुंचाने में भागीदार है। नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण हो रहा है। सम्पूर्ण विश्व भारत को आशाओं की दृष्टि से देख रहा है। देश मजबूत हुआ है इसमें छत्तीसगढ़ की जनता का अहम योगदान है।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, सांसद गोमती साय, सुनील सोनी, संतोष पांडेय, चुन्नीलाल साहू, गुहराम अजगले, मोहन मंडावी ने छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी छत्तीसगढ़ की जनता के आभारी हैं।