शराब दुकान के पास गाली गलौज कर युवक को चाकू मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार


तिल्दा नेवरा: थाना प्रभारी सत्यम सिंह श्याम से प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान यादव निवासी बैजनाथ लेबर काॅलोनी गैतरा का अपने साथी हमीद अली के साथ सामान लेने तिल्दा आया था, तथा दोनो सामान खरीदकर नेवरा शराब दुकान गये थे, जहाॅ पर हमीद अली का तीन युवको के साथ वाद विवाद हुआ, जिसमें तीनो युवको के द्वारा हमीद अली को गंदी गंदी गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये उसकी हत्या करने की नियत से अपने पास रखे लोहे के चाकू से पेट में जोरदार वारकर प्राणघातक चोट पहुॅचाकर भाग गये, जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर संदेही/आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सभी ने अपना अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार चाकू व लोहे का कड़ा जब्त किया गया है।












तीनो आरोपियों के नाम

राज सेंदरे,
विक्रांत लाहोरे ,
समीर श्रवण उर्फ करिया सभी निवासी बुधवारी बाजार वार्ड क्र0 06 नेवरा, थाना तिल्दा नेवरा को धारा 296, 115(2), 351(2), 109, 3(5) बी0एन0एस0 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालयपेश किया गया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *