सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही ने दो मासूमों की जान ले ली। शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने घर के बाहर खेल रहे बच्चों को बेरहमी से कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में ढाई और तीन साल के दो मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।








यह घटना विश्रामपुर थाना क्षेत्र के करमपुर गांव की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सफेद अर्टिगा कार तेज रफ्तार में आई और बच्चों पर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। हादसे के तुरंत बाद गांव में मातम छा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।