रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा मई-जून 2025 की समय-सारणी को निरस्त करते हुए नई समय सारिणी जारी की है। संशोधित समय सारिणी के अनुसार परीक्षा 3 जून से होगी। समय सुबह 7 बजे से 10 बजे तक तय किया गया है। इस संबंध में जानकारी के अनुसार रविवि ने स्नातक स्तर के बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम, बी.एस.सी. (होम साइंस), बी.बी.ए., बी.सी.ए. द्वितीय सेमेस्टर (नियमित, स्वाधयायी) (एनईपी) एवं स्नातकोत्तर स्तर-द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम, अष्टम, दशम (नियमित, भूतपूर्व, एटीकेटी) एवं बी.ए.एलएल.बी., एलएल.बी., एलएल.एम. एवं बी. फार्मेसी -प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर (एटीकेटी, भूतपूर्व) की संशोधित समय सारिणी जारी की है।







