ब्लड कैंसर से जूझती छात्रा इशिका बाला ने 10वीं बोर्ड में टॉप कर रच दिया इतिहास


रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राज्य के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए। इस दौरान एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी सामने आई जिसने सभी को भावुक कर दिया। कांकेर जिले की इशिका बाला, जो ब्लड कैंसर से जूझ रही है, ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में राज्य में टॉप कर इतिहास रच दिया।









99.16% अंकों के साथ प्रथम स्थान

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोण्डाहुर, विकासखंड कोयलीबेड़ा, जिला कांकेर की छात्रा इशिका बाला ने 99.16% अंक प्राप्त कर 2025 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल किया। इशिका के पिता शंकर बाला एक किसान हैं और माता इति बाला गृहिणी हैं।

कैंसर से लड़ते हुए रचा सफलता का इतिहास

इशिका पिछले दो वर्षों से ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। बीते सत्र में बीमारी के चलते वह वार्षिक परीक्षा नहीं दे पाई थी, जिससे वह काफी निराश हो गई थी। लेकिन इस वर्ष उसने ना केवल शिक्षा के मैदान में वापसी की, बल्कि राज्य में टॉप कर सभी के लिए मिसाल बन गई।

हौसले को सलाम

दुहरी चुनौती के बीच इशिका ने यह साबित कर दिया कि संकल्प, मेहनत और हिम्मत से किसी भी मुश्किल को हराया जा सकता है। भले ही कैंसर से उसकी जंग अभी भी जारी है, लेकिन उसने अपनी उपलब्धि से पूरे राज्य को गर्वित किया है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *