नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के उप महाप्रबंधक प्रयास चक्रवर्ती और नोएडा स्थित यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड की DGM ज्योति कुमार सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चक्रवर्ती ने निजी कंपनी को अनुबंध देने के एवज में 7 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी, साथ ही 70 ग्राम सोने के आभूषणों की भी डिमांड रखी थी।








CBI के मुताबिक, जब सिंह ने सोने की व्यवस्था न कर पाने की बात कही, तो नकद भुगतान की बात तय हुई। इस पूरे लेन-देन की व्यवस्था कंपनी के एमडी कुणाल गुप्ता ने की, जिनका नाम प्राथमिकी में दर्ज किया गया है। चक्रवर्ती ने रिश्वत की रकम मिलने के बाद नोएडा की एक दुकान से 3.70 लाख रुपये के सोने के सिक्के खरीदे और शेष राशि घर ले गए।
CBI ने समय रहते जाल बिछाते हुए आरोपी को 3.34 लाख नकद और सोने की खरीद के दस्तावेजों के साथ रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद दिल्ली, नोएडा, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई, जहां से 30 लाख से ज्यादा नकद, सोने के आभूषण, मोबाइल डिवाइस और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
फिलहाल CBI मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच जारी है।