भुवनेश्वर। ओडिशा के कटक शहर में शनिवार रविवार की दरम्यिानी रात काठजोड़ी नदी पर बन रहे पुल के निर्माण स्थल पर अचानक भारी कंक्रीट का स्लैब गिर गया। इस घटना में साइट इंजीनियर समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।








Bridge Collapsed In Cuttack: घटना शहर के खान नगर इलाके में उस समय हुई जब क्रेन की मदद से प्रीफैब्रिकेटेड स्लैब को उठाया जा रहा था। तभी अचानक वह स्लैब नीचे गिर गया। राज्य के सीएम मोहन चरण माझी ने घटना का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिवारों को सहायता देने की घोषणा की है।
Bridge Collapsed In Cuttack: कटक के पुलिस उपायुक्त खिलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने कहा, घटना में पांच लोग घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया। एक क्रेन चालक भी घायल हुआ है।
Bridge Collapsed In Cuttack: पुलिस ने मृतकों की पहचान शिबा शंकर पटनायक, सुभाष चंद्र भक्त और साइट इंजीनियर सौम्य रंजन बेहरा के रूप में की है। अधिकारी ने कहा कि दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।