सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के अर्थशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग द्वारा 1 मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर महाविद्यालय के सहायक कर्मचारीयों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राइट रेवरेंट फादर डॉ पी एस वर्गीज सेंट थॉमस कॉलेज के प्रशासक थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासक फादर डॉ पी एस वर्गीज, प्राचार्य डॉ एम. जी रॉईमोंन एवं डीन एकेडमिक्स डॉ देबजानी मुखर्जी ने कार्यक्रम की सराहना की एवं समस्त सहायक कर्मचारी को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अपर्णा घोष ने मुख्य अतिथि, कर्मचारीयों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी का हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर सेंट थॉमस महाविद्यालय के समस्त सहायक कर्मचारीयों को उनके मेहनत और समर्पण के लिए सम्मान स्वरूप अल्पाहार एवं भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको एवं छात्र-छात्राओं उपस्थित थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सुश्री अपर्णा दत्ता सहायक अध्यापक (अर्थशास्त्र) के द्वारा प्रस्तुत किया गया। अर्थशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर छात्र मोहम्मद समीर चौहान ने इस कार्यक्रम का संचालन किया।








